नादौन में बर्बादी की बारिश

By: Sep 3rd, 2017 12:07 am

newsनादौन  – नादौन में शनिवार दोपहर के समय कुछ देर के लिए भारी बारिश हुई। इस कारण हालात ऐसे बन गए कि मंदिर के पास एनएच-88 पर तो काफी देर तक यातायात बाधित रहा। इसी स्थल के पास वार्ड नंबर पांच की टांक मार्केट के निकट कमला देवी का दो कमरे के मकान का कच्चा भाग गिर गया, जबकि उनके मकान के दूसरे भाग में पास ही बहने वाले नाले का पानी भर गया। मेन बाजार में धर्मबीर ज्वेलर्स के पास रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले स्थानीय युवक संजय कुमार की फड़ी पर रखा करीब दस हजार रुपए का रेडीमेड सामान बाजार में आए पानी में बह गया। इसके अलावा उसकी फड़ी पर रखा बाकी सामान भी खराब हो गया। बस अड्डा पर बनी इंद्रपाल मार्केट के प्रथम तल पर भी दुकानों में पानी घुस जाने से दुकानदारों का नुकसान हुआ है। इसके अलावा शहर के कई भागों में लोगों के घरों तथा दुकानों में पानी घुस जाने से काफी नुकसान होने का पता चला है। एनएच-88 पर शिव मंदिर के पास तो अचानक इतना पानी आ गया कि सड़क किनारे खड़े  दोपहिया वाहन पूरी तरह इस पानी में डूब गए। लोगों ने बताया कि हर वर्ष भारी वर्षा के समय नादौन के मुख्य बाजार तथा एनएच-88 पर यही हालात बन जाते हैं, जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान होता है, परंतु हर बार उनकी मांग को अनदेखा कर दिया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App