नालागढ़ को मिलेगा अपना बस स्टैंड

By: Sep 19th, 2017 12:05 am

बीबीएन, नालागढ़ – परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली मंगलवार को नालागढ़ के दौरे के दौरान नालागढ़ वासियों को बस स्टैंड की सौगात देंगें। परिवहन मंत्री मंगलवार 19 सिंतबर शाम करीब पाचं बजे नालागढ़ में एचआरटीसी के पांच करोड़ की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक बस स्टैंड की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान श्रमिक कल्याण बोर्ड के चैयरमेन हरदीप सिंह बावा सहित अन्य भी मौजूद रहेंगे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असीम शर्मा, जिप सदस्य उजागर सिंह, यशवंत बाबा ने नालागढ़ में बस स्टैंड की सौगात के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, परिवहन एवं तकनीकि शिक्षा मंत्री जीएस बाली व श्रमिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन हरदीप बावा का आभार जताया है। बहरहाल नालागढ़ को जहां जल्द ही अपना नया बस स्टैंड मिलेगा वहीं नालागढ़ हलके की दशकों पुरानी मांग भी पुरी हो जाएगी। मंगलवार को पांच करोड़ की लागत से बनने वाले इस बस स्टैंड  के शिलान्यास के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यह बस स्टैंड आधुनिक सुविधओं से लैस होगा। एचआरटीसी वर्कशॉप के सामने मैदान में बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा। बतातें चलें कि नालागढ़ का वर्तमान बस अड्डा नब्बे के दशक से नगर परिषद के अधीन चल रहा है। यहां से प्रतिदिन लगभग पांच सौ सरकारी व निजी बसों का आवागमन रहता है। जिसमें नालागढ़ डीपो के ही करीब डेढ़ सौ रूट चलते है इसके अतिरिक्त यहां करीब दो सौ निजी बसों के अलावा अन्य जिलों व राज्यों की बसों की आवाजाही रहती है। परिवहन मंत्री के दौरे की जानकारी देते हुए श्रमिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन हरदीप बावा ने कहा कि यह लोगो की सालों पुरानी मांग थी जिसे कांग्रेस सरकार ने पुरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ रोपड़ मार्ग पर एचआरटीसी वर्कशॉप के सामने करीब 13 बीघा भूमि पर आधुनिक रूप से पांच करोड़ की लागत से नया बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। हरदीप बावा ने कहा कि नया बस स्टैंड बनने से जहां लोगों को यातायात की समस्या से निजात मिलेगी वहीं बैठने व खाने पीने की भी उचित सुविधा मुहैया होगी। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह नेतृत्व में सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। पिछले चार वर्षों में वीरभद्र सिंह ने नालागढ़ क्षेत्र को करोड़ों रुपए की सौगातें दी है। नालागढ़ में आरटीओ आफिस, रामशहर को तहसील व पंजैहरा को उपतहसील की सौगात दी है। इसके अलावा कई सरकारी स्क्ूलों व स्वास्थ्य संस्थानों को अपग्रेड करने सहित कई अन्य सौगातें दी है,उन्होंने कहा की कांग्रेस आमजन की पार्टी है और प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कार्य रह रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App