नालागढ़ में उतरे 752 खिलाड़ी

By: Sep 5th, 2017 12:05 am

नालागढ़ – ब्वायज स्कूल नालागढ़ में जिला स्तरीय अंडर-14 ब्वायज खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 75 स्कूलों के 752 खिलाड़ी छात्र भाग ले रहे है। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडीसी चेयरमैन गुरबख्श सिंह ने किया, जबकि ब्वायज स्कूल की प्रिंसीपल पूनम ठाकुर ने मुख्यातिथि सहित गणमान्य लोगों का इस प्रतियोगिता में शिरक्त करने पर आभार जताया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज वर्मा, पार्षद धर्मेंद्र राणा, पवन कुमार, मनोनीत पार्षद बाबू संसारी लाल, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष पवन ठाकुर, सेवानिवृत्त प्रिंसीपल लाजवंती शर्मा, राजवंत चंदेल, प्रेम चौधरी, योगेश कुमार, रविनंदन शर्मा, सुमन लटावा, सुषमा गुप्ता सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्यातिथि बीडीसी चेयरमैन गुरबख्श सिंह ने मार्चपास्ट की सलामी ली।  जिला खेलकूद प्रभारी भरत भूषण भारद्वाज ने कहा कि पहले दिन हुई एथलेक्टिस की प्रतियोगिताओं में लंबीकूद में संडोली स्कूल के सोयल ने 17.6 फीट छलांग लगाकर प्रथम, कोठों स्कूल के दीपक द्वितीय, हाइजंप में चौहान पब्लिक स्कूल पंजैहरा के सचिन ने पहला, हरिपुर संडोली के नीरज ने दूसरा, शॉटपुट में कोठों स्कूल के दीपक ने प्रथम, हरिपुर संडोली के छात्र ने द्वितीय, चक्का फेंक में बरोटीवाला स्कूल के दीपक ने पहला, बद्दी स्कूल के अनुज ने दूसरा स्थान हासिल किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App