निजी प्लंबर पर होगी एफआईआर

By: Sep 19th, 2017 12:05 am

आईपीएच विभाग ने शिकायतों के बाद बनाई योजना

नाहन – नाहन शहर में पेयजल सप्लाई की लाइन के साथ छेड़खानी करने वाले प्राइवेट प्लंबर यदि पकड़े गए तो तुरंत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। यही नहीं पानी के साथ छेड़खानी के मामले में गैर जमानती वारंट जारी करवाकर ऐसे प्लंबर के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस मामले में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग नाहन मंडल ने एक त्वरित कार्रवाई हेतु खाका तैयार कर लिया है। विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि नाहन शहर में कुछ उपभोक्ता निजी प्लंबर के माध्यम से चोरी-छिपे अपने कनेक्शन के स्थान बदल रहे हैं तथा कनेक्शन से छेड़खानी कर रहे हैं। इस पर विभाग ने निर्णय लिया है कि ऐसे प्लंबर के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। यही नहीं शहर में जिन उपभोक्ताओं के पानी के स्टोर टैंक ओवर फ्लो होते हैं उन स्टोर टैंक पर भी विभाग कड़ी नजर रख रहा है तथा पकड़े जाने पर ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन तुरंत काट दिए जाएंगे। इसके अलावा विभाग ने शहर में पानी के लीकेज की समस्या से निपटने के लिए एक नई प्रपोजल तैयार की है। इसके तहत कोई भी उपभोक्ता शहर में यदि पानी की लीकेज देखता है तो इसकी तुरंत सूचना आईपीएच विभाग नाहन मंडल के तीन टेलिफोन नंबर 01702-225937, 98168-96504 व 94182-99300 पर दी जा सकती है। इसके अलावा विभाग के कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता व अधिशाषी अभियंता को भी उपरोक्त नंबर के न मिलने पर सूचित किया जा सकता है। आईपीएच विभाग ने नाहन मंडल के अंतर्गत पेयजल की करीब 280 योजनाओं के स्टोर टैंक की सफाई का भी खाका तैयार कर लिया है तथा प्रत्येक योजनाओं की अलग-अलग तिथि घोषित कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App