नितिका भागी सबसे तेज

By: Sep 6th, 2017 12:05 am

सोलन —  शिक्षक दिवस के अवसर पर शूलिनी विवि द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस साल मैराथन दौड़ का  स्वच्छ भारत मिशन था। इस थीम पर लोगों को जागरूक  किया गया। इस दौरान राजू खटका, तेज वालिया और चमन को पहले, दूसरे, और तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें 3100, 2100 और 1100 रुपये के नकद  पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार ओपन श्रेणी में नितिका ने बाजी मारी। शूलिनी के छात्रों की तरफ  से राजेश, अरुनिम शर्मा और नरेंदर पहले, दूसरे, और तीसरे स्थान पर रहे। छात्राओं की ओर से कविता, मीनक्षी और रचना ने पहला दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। सिल्ब संस्थान से लड़कों में सत्यम, जितेंदर और हितेंद्र पहले, दूसरे, और तीसरे स्थान पर रहें। वहीं छात्राओं में मीनक्षी, कमलेश और पलमु ने बाजी मारी।  45-65 आयु वर्ग में डा. आरपी द्विवेदी, डा. नरेंद्र वर्मा और डा. देवेश और 65 वर्ष से ऊपर की श्रेणी में डा. विनोद कुमार, कर्नल टीपीएस गिल और डा. जीके शर्मा ने बाजी मारी। वरिष्ठ स्टाफ  की ओर से प्रोफेसर खोसला पहले स्थान पर रहे। यह लगातार छठा वर्ष है जब शूलिनी ने किसी सामाजिक मुद्दे को आधार मानकर इस दौड़ का आयोजन करवाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App