निबंध लेखन में यमुना सदन के चेतन फर्स्ट

By: Sep 15th, 2017 12:05 am

नालागढ़ – नालागढ़ उपमंडल के राजपुरा सकूल में हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन, काव्य पठन, प्रश्नोत्तरी व निबंध लेखन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में स्कूल की कार्यवाहक प्रिंसीपल अंजना कुमारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की, जबकि वंदना, आशा रानी, अनीता गर्ग, अर्चना कुमारी, मंजना देवी, सीमा शर्मा, विजय लक्ष्मी, अश्वनी कुमार, रेणुबाला आदि स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रवक्ता हिंदी प्रिया वंदना व भाषा अध्यापक प्रभा आर्य ने विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के महत्व और उपयोग पर बढ़ावा देने पर बल दिया। कविता पाठ में ब्यास सदन की छात्रा मंदीप ने प्रथम, रावी सदन की छात्रा हेमा द्वितीय, निबंध लेखन में यमुना सदन के चेतन कुमार प्रथम, यमुना सदन से किरण सामल द्वितीय व रावी सदन से हेमा देवी तृतीय, भाषणा प्रतियोगिता में उमीश प्रथम, हिंदी प्रश्नोत्तरी में यमुना सदन की रितू, मनीषा, सिमरण प्रथम, ब्यास सदन से मंदीप, शिवानी, परमिंद्र द्वितीय व सतलुज सदन की आंचल, गगन व रीमा तृतीय स्थान पर रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App