नीली बसों पर रोक से खत्म डिस्काउंट सफर

By: Sep 11th, 2017 12:05 am

चंबा  —  प्रदेश में चल रही जेएनयूआरएम की बसों पर रोक से यात्रियों का डिस्काउंट का सफर भी खत्म हो गया है। कलस्टर से बाहर बसों को चलाने को लेकर केंद्र की ओर से मंजूरी न मिलने से कलस्टर से बाहर चल रही नीली बसों के पहिए थम गए हैं। प्रदेशभर में जेएनयूआरएम की बसें चलने के बाद सरकार की ओर से निर्धारित किए गए किराए से निजी बसों को चपत लगना शुरू हो गई थी। जिसके चलते निजी बस संचालकों ने इसका विरोध शुरू का दिया था। इसके बाद सरकार की ओर से फैसला बदलते हुए महिलाओं को निगम की सभी बसों में किराए पर 25 प्रतिशत छूट देना आरंभ की। वहीं पुरूषों के लिए सिल्वर कार्ड जारी कर 30 प्रतिशत छूट दी जा रही है, लेकिन अब बसों के बंद हो जाने के बाद यात्रियों को जिला से बाहर के लिए सस्ता सफर नहीं मिल रहा है। वहीं निगम प्रबंधन की ओर से नीली बसों में यात्रियों को दी जा रही छूट के चलते बसों में भारी रश होने से निगम प्रबंधन की कमाई भी बढ़ने लगी थी। जेएनयूआरएम की बसें आने के बाद प्रबंधन की ओर कई लोकल एवं इंटर डिस्ट्रिक्ट रूट शुरू कर दिए थे। अब उक्त रूट बंद हो जाने से यात्रियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। समय पर बसें न मिल पाने से उन्हें स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। उधर निगम प्रबंधन का कहना है कि फैसला न आने तक कलस्टर से बाहर के रूटों पर जेएनयूआरएम बसें बंद रहेंगी।

मैहला में जलरक्षकों के आवेदन करें 15 तक

मैहला—आईपीएच धरवाला उपमंडल के अधीन पडने वाली प्रीणा, चडी, बंदला, बकानी व दाडवीं पंचायत में जलरक्षक का  एक- एक पद भरा जा रहा है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर रखी गई है। इन पदों के लिए साक्षात्कार 19 सितंबर को लिए जाएंगे। यह जानकारी आईपीएच धरवाला उपमंडल के सहायक अभियंता राजेश शर्मा ने दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App