पंचकूला सेक्टर 15 में मनाया भारत स्वच्छता दिवस

By: Sep 23rd, 2017 12:02 am

पंचकूला   —  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प से सिद्धी अभियान के तहत 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले स्व्च्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम के डिप्टी मेयर सुनील तलवाल की अध्यक्षता में पंचकूला के सेक्टर 15 में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें शहर वासियों से बढ-बढ कर भाग लिया। इस अवसर पर डिप्टी मेयर सुनील तलवार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिनांक 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक संपूर्ण भारतवर्ष में स्वेच्छा स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ें और अपने शहर व आने वाली पीढी को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने में सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास सफाई का ध्यान रखना चाहिए और कचरे को निर्धारित स्थान व कूड़ादान में ही डालना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App