पंचकूला हिंसा में हनीप्रीत मोस्ट वांटेड

By: Sep 19th, 2017 12:08 am

newsचंडीगढ़— हरियाणा पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सीबीआई अदालत द्वारा साध्वी यौन शोषण मामलों में गत 25 अगस्त को दोषी करार देने के बाद भड़की हिंसा के सिलसिले में वांछित 43 लोगों की फोटो सहित सूची जारी की है। पुलिस द्वारा जारी की गई इस सूची में डेरा प्रमुख की कथित दत्तक पुत्री हनीप्रीत वांछितों में नबर वन पर है तथा डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसा का नाम भी सूची में शामिल है। इन लोगों की तलाश में जुटी पुलिस ने लोगों से इनकी पहचान कर इनके बारे में सूचना देने तथा इन्हें पकड़ने में सहयोग करने की अपील की है। गौरतलब है कि डेरा प्रमुख को सीबीआई अदालत के दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में पहले से बड़ी संख्या में मौजूद डेरा समर्थकों ने हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की थी। इसके बाद सुरक्षा बलों की फायरिंग में 41 लोगों की मौत हो गई थी तथा 260 से ज्यादा लोग घायल को गए थे। घायलों का अब भी पंचकूला और चंडीगढ़ के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। डेरा प्रमुख को अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद भड़के दंगों की वीडियो तथा सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर पुलिस हिंसा करने वालों की पहचान कर रही है। पुलिस द्वारा जारी की सूची में केवल हनीप्रीत और आदित्य इंसा के ही नामों का जिक्र है तथा शेष लोगों की केवल फोटो जारी की गई है। हनीप्रीत और आदित्य 25 अगस्त के बाद से ही फरार हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App