पंजाब में होंगी 50 हजार भर्तियां

By: Sep 6th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ में सीएम अमरेंदर बोले, प्रदेश में जल्द लगेगा विशाल रोजगार मेला

मोहाली —  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने अपनी सरकार की घर-घर रोजगार स्कीम को मंगलवार को  अमली जामा पहनाते हुए विशाल रोजगार मेले के दौरान 25 नौजवानों को निजी तौर पर नियुक्ति पत्र सौंपे, जबकि इस समारोह के दौरान 3000 सरकारी नौकरियों सहित कुल 27000 नियुक्ति पत्र दिए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 2.8 लाख नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए 34 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर करने के अतिरिक्त सूबे में सरकारी विभागों और संस्थानों में विभिन्न श्रेणियों की और 50 हजार नौजवानों की भर्ती तुरंत करने की घोषणा भी की। घर-घर रोजगार स्कीम के अंतर्गत यहां नियुक्ति पत्र वितरण के लिए करवाए  समारोह के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने बताया कि नियुक्ति पत्र में दिया गया वार्षिक वेतन पैकेज 1.25 लाख रुपए से लेकर 21 लाख रुपए है। मुख्यमंत्री ने विशाल रोजगार मेलों की श्रृंखला के तौर पर जिला स्तर पर 21 रोजगार मेले लाने के लिए प्राइवेट संस्थानों और सरकारी विभागों की सराहना करते हुए आगामी रोजगार मेला फरवरी, 2018 में लगाने का ऐलान किया। कैप्टन अमरेंदर सिंह ने कहा कि पंजाब कठिन समय में से गुजर रहा है और सूबे को विभिन्न जंगों की तपिश को बर्दाश्त करना पड़ा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगता होने के कारण लगातार कई तरह का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के बावजूद उनकी सरकार सूबे में सुखद माहौल कायम करने पर पहरा दे रही है, जो निवेश को प्रोत्साहन देने में सहायक होगा और इसके साथ रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे। सूबे में घर-घर रोजगार और कारोबार के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पहले ही 34 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिससे 2.8 लाख नौकरियां पैदा होंगी। इसी दौरान ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने तुरंत भर्ती के लिए 50000 नौकरियों की पहचान की है जो कि राज्य के विभागों और संस्थानों में बड़े स्तर पर भर्ती की शुरुआत होगी। इस प्रोग्राम में ब्रह्म मोहिंदरा, मनप्रीत सिंह बादल, चरणजीत सिंह चन्नी,   नवजोत सिंह सिद्धू, साधु सिंह धर्मसोत, अरुणा चौधरी,  रवीन ठुकराल, सुनील जाखड़, बलबीर सिंह, गुरप्रीत सिंह एवं राज कुमार, सचिव तेजवीर सिंह उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App