पच्छाद को दो डिग्री कालेज की सौगात

By: Sep 27th, 2017 12:07 am

newsसराहां – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा मंगलवार को पच्छाद निर्वाचन के दो डिग्री कालेज नारग और पझौता स्थित फाटी-पटेल का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने साढ़े पांच करोड़ की लागत से निर्मित राजगढ़ क्षेत्र की छह सिंचाई योजनाओं का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा दोनों डिग्री कालेज के भवनों के निर्माण के लिए पांच-पांच करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने पच्छाद निर्वाचन के लिए दो डिग्री कालेज स्वीकृत करने के अतिरिक्त इनके भवनों के निर्माण के लिए धनराशि का प्रावधान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह दोनों कालेज ग्रामीण क्षेत्र में खुले हैं जिनके खुलने से ग्रामीण परिवेश के निर्धन बच्चों और विशेषकर लड़कियों को घर-द्वार पर कालेज स्तर की शिक्षा ग्रहण करने के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में तीन कालेज खुले हैं, जिससे पच्छाद में सरकारी क्षेत्र में कालेज की संख्या चार हो गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा साढ़े पांच करोड़ की लागत से निर्मित राजगढ़ क्षेत्र में छह उठाऊ सिंचाई योजनाओं का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया गया, जिसमें एक करोड़ की कोटीपधोग उठाऊ सिंचाई योजना, 54 करोड़ की धरोटी उठाऊ सिंचाई योजना, एक करोड़ आठ लाख की बडगला उठाऊ सिंचाई योजना, 78 लाख की भलग-भरण उठाऊ सिंचाई योजना, एक करोड़ 25 लाख की दून चुखडि़या उठाऊ सिंचाई योजना और एक करोड़ 27 लाख की रेहड़ी गुसान उठाऊ सिंचाई योजना शामिल है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी और नकदी फसलों के उत्पादन से किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App