पट्टिका तोड़ने का आरोपी अरेस्ट

By: Sep 13th, 2017 12:10 am

newsnewsमहारल  —  ग्राम पंचायत बड़ाग्राम के गांव गुरुआ दि वण में आंगनबाड़ी केंद्र के उद्घाटन की पट्टिका तोड़ने वाले हुड़दंगी को बड़सर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी जयनंद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुआ दि वण गांव के लोगों से पूछताछ कर आरोपी को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोर्ट में केस दर्ज करवाया है। फिलहाल आरोपी को जमानत मिल गई है। गौरतलब है कि सोमवार को मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत्त लखनपाल ने गुरुआ दि वण गांव में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के कुछ ही समय बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने आंगनबाड़ी के उद्घाटन पट्टिका तोड़ दी। गुस्साए ग्रामीणों ने इसकी सूचना बड़सर पुलिस को दी।  बड़सर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की शिकायत पर विधि चंद पुत्र तुडू राम को पट्टिका तोड़ने के आरोप में हिरासत में ले लिया। हालांकि पुलिस हिरासत में रखने के बाद उक्त व्यक्ति को जमानत पर छोड़ दिया गया है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि उक्त व्यक्ति उद्घाटन समारोह से पहले शराब के नशे में धुत्त होकर हुड़दंग मचा रहा था और उद्घाटन पट्टिका को तोड़ने के लिए बार-बार उतावला हो रहा था। गांव के बुद्धिजीवियों ने उसे समझा-बुझाकर समारोह स्थान से घर भेज दिया था, लेकिन समारोह खत्म होने के कुछ समय बाद उक्त व्यक्ति ने उद्घाटन पट्टिका को तोड़ दिया। वहीं, डीएसपी बड़सर अशोक वर्मा का कहना है कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, जिसे मंगलवार को जमानत पर रिहा कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App