पतलीकूहल में जला मकान

By: Sep 30th, 2017 12:15 am

अढ़ाई मंजिला भवन में भड़की लपटों से तीन परिवार बेघर

newsnewsपतलीकूहल— ऊझी घाटी के बशकोला गांव में एक काष्ठकुणी शैली का अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आगजनी की घटना ने तीन परिवारों को बेघर कर दिया है। जब 11 बजे आग लगी, तो इस दौरान कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था। जब घर की छत से आग की लपटें निकलीं, तो गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए कड़े प्रयास किए, लेकिन आग पर काबू नहीं हो पाया और देखते ही देखते घर आग की भेंट चढ़ पाया। फायर ब्रिगेड करीब डेढ़ बजे मौके पर पहुंची, तब तक काफी कुछ जल गया था। घटना में 90 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आगजनी में 60 हजार नकद, सोने-चांदी के आभूषण और कमेटी के लाखों रुपए के बरतन जल गए हैं। यह मकान भाग चंद, बालक राम और चंदे राम का साझा था। सूचना मिलते ही हलका पटवारी, नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। प्रशासन की ओर से अग्नि पीडि़तों को दस-दस हजार रुपए की फौरी राहत दी गई। 40 कंबल, तीन बरतन किट व तीन तिरपाल दिए गए। उपायुक्त कुल्लू के यूनुस ने बताया कि सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा है और टीम ने आकलन किया है। पीडि़तों को फौरी राहत दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App