पराली न जलाने के आदेश जारी

By: Sep 24th, 2017 12:02 am

पंचकूला डीसी ने किसानों को समझाने के लिए अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

पंचकूला —  उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने सभी किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि वे धान की फसल को काटने के बाद कोई भी अवशेष खेत में न जलाएं क्योंकि इसके जलाने से प्रदूषण ही नहीं फैलता अपितु आगजनी की घटना का अंदेशा भी बना रहता है। श्रीमती पराशर जिला सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों की आयेजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। उन्होंने अधिकारियों को परामर्श देते हुए कहा कि वे किसानों को जागरुक करें कि अवशेषों को खेत में जलाने से उनके खेत की उपजाऊ शक्ति कम होने के साथ-साथ प्रदूषण भी फैलता है, जिससे उनके व उनके परिवार के स्वास्थ्य पर कुप्रभाव भी पडता है। उपायुक्त ने धान के सीनज में पराली जलाने को लेकर सख्त से सख्त कार्रवाईकरने के लिए संकेत देते हुए कहा कि यदि संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों ने पराली जलाने  की सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध नहीं करवाई तो उन पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सरकार के सख्त आदेश हैं कि पराली जलाने पर पूर्णतः पाबंदी लगाई जाए और इस दिशा में किसानों को जागरुक भी किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि पराली जलाने की सूचना प्रशासन को यदि प्राप्त होती है तो प्रशासन इस दिशा में प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित एसडीओ, ग्राम सचिव व पटवारी तीनों की संयुक्त कमेटी यह सूचना उपलब्ध करवाएगी।  कमेटी का कोई भी सदस्य पराली जलाने की सूचना देगा तो तुरंत प्रभाव से प्रशासन कार्यवाही करेगा। यदि प्रशासन को पराली जलाने की सूचना और कहीं से आती है तो उक्त तीनों को इस बात की जानकारी न होगी तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को सरंपचों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App