पशु चराते झील में डूबा मासूम

By: Sep 29th, 2017 12:15 am

गोबिंदसागर में समाया, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

newsघुमारवीं –  घुमारवीं उपमंडल के बैहना जट्टां पंचायत के गांव बैहना जट्टां में आठ साल का मासूम पशु चराते समय अचानक गोबिंदसागर झील में जा समाया। वह बड़े भाई के साथ झील किनारे पशु चराने के लिए गया हुआ था और इसी दौरान अचानक पांव फिसलने से वह झील में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार बैहना जट्टां गांव का आठ वर्षीय अजय कुमार पुत्र चेतराम बड़े भाई विजय के साथ स्कूल से छुट्टी होने के बाद करीब चार बजे घर के नजदीक ही गोबिंदसागर झील किनारे पशु चराने गया हुआ था। पशु चराते हुए उसका पांव फिसल गया और झील में जा गिरा। अजय के झील में गिरने के बाद उसके बड़े भाई ने ेशोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग वहां एकत्रित हो गए। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद अजय को झील से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल घुमारवीं ले आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अजय के पिता कहीं बाहर मजदूरी करते हैं, जबकि माता यहीं बच्चों के साथ रहती हैं। अजय की दो बहनें तथा एक भाई है। वह भाई बहनों में सबसे छोटा था। खबर लिखे जाने तक प्रशासन मौके पर फौरी राहत देने के लिए पहुंच रहा था। स्थानीय पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। बैहना जट्टां पंचायत के उपप्रधान राजकुमार व अन्य लोग भी अस्पताल में परिवार के साथ मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App