पहली नवंबर से एमफिल कक्षाएं

By: Sep 3rd, 2017 12:10 am

एचपीयू ने जारी किया शेड्यूल, 20 फीसदी सीटें कालेज-स्कूल शिक्षकों के लिए

NEWSशिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एमफिल कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है। एचपीयू में 20 विषयों में भरी जा रही एमफिल सीटों में 20 फीसदी सीटें एचपीयू से संबद्ध कालेजों के साथ स्कूल शिक्षकों के लिए आरक्षित की गई हैं। इन सीटों पर प्रवेश के लिए स्कूल और कालेज शिक्षकों को नियमित शिक्षक के रूप में सेवाएं देते हुए होना जरूरी है। यह योग्यता पूरी करने वाले शिक्षक एमफिल कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही कक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय में सत्र 2017-18 के लिए एमफिल कोर्स की कक्षाएं पहली नवंबर से शुरू होंगी। पहली नवंबर से 31 दिसंबर 52 दिन तक कक्षाएं विश्वविद्यालय में चलेंगी। इसके बाद पहली जनवरी, 2018 से 18 फरवरी तक शीतकालीन अवकाश विवि में रहेगा। अवकाश के बाद कोर्स की कक्षाएं 19 फरवरी से 15 मार्च 22 दिन तक चलेंगी। इसके बाद 16 से 20 मार्च तक कोर्स की परीक्षाओं की तैयारी के लिए पांच दिन का शेड्यूल तैयार किया गया है। 21 से 28 मार्च आठ दिन कोर्स की परीक्षाएं विश्वविद्यालय में होंगी। परीक्षाओें के बाद 29 मार्च से 15 जून 68 दिन की कक्षाएं विवि में कोर्स की होंगी। 20 से 25 जून के ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए विश्वविद्यालय बंद रहेगा। इसके बाद पहली जुलाई से फिर कक्षाएं शुरू होंगी। एमफिल कोर्स की दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 22 अगस्त से तीन नवंबर 13 दिन तक चलेगी। कक्षाओं और परीक्षाओं का यह शेड्यूल एमफिल कोर्स के साथ-साथ एलएलएम, डिप्लोमा इन आरसी और जीआईएस कोर्स के लिए भी है।

अब कोर्स के लिए दो साल

एमफिल कोर्स की अवधि के लिए इस सत्र यूजीसी के संशोधित नियम लागू होंगे। इसमें दो सेमेस्टर के लिए एक वर्ष और चार सेमेस्टर के लिए दो वर्ष का समय मिलेगा। महिला उम्मीदवारों के साथ ही 40 फीसदी दिव्यांगता वाले उम्मीदवारों को इस अवधि से एक वर्ष अधिक कोर्स पूरा करने के लिए दिया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों के लिए 240 दिन का मातृत्व अवकाश भी इस अवधि में दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App