पहली से अंब-अंदौरा तक दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

By: Sep 29th, 2017 12:01 am

ऊना — दिल्ली-चंडीगढ़-अंबाला से ऊना रेलवे स्टेशन तक चलने वाली इलेक्ट्रिक ट्रेन अब पहली अक्तूबर से अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन तक दौड़ेगी। इसका सफल ट्रायल रेलवे अधिकारियों की देखरेख में गुरुवार को हुआ। अधिकारियों ने रेल पटरी की इलेक्ट्रीसिटी की तकनीकी जांच शुरू की। इस दौरान ऊना रेलवे स्टेशन से अंब-अंदौरा तक ट्रायल के तौर पर इंजन दौड़ाया गया। ऊना रेलवे स्टेशन से अंब रेलवे स्टेशन तक दौड़ने वाली इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन का शुभारंभ रेल मंत्री पियूष गोयल द्वारा पहली अक्तूबर को किया जाएगा। इसमें हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन इलेक्ट्रॉनिक इंजन के साथ अंब तक सरपट दौड़ेगी। अंब-अंदौरा तक रेल पटरी का विद्युतीकरण होने से इस स्टेशन पर अन्य रेलगाडि़यों के शुरू होने का भी मार्ग प्रशस्त होगा। वहीं ऊना से दिल्ली चलने वाली जनशताब्दी ट्रेन भी अंब से चल सकेगी। इस संबंध में स्टेशन मास्टर रोहित झा ने बताया कि ऊना से अंब तक रेल पटरी के विद्युतीकरण की जांच की जा रही है। रेल मंत्री इस इलेक्ट्रॉनिक पटरी का शुभारंभ करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App