पहले कार्रवाई, फिर मिलेंगे 1630 करोड़

By: Sep 1st, 2017 12:02 am

वाशिंगटन— आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को लताड़ने के बाद अब अमरीका ने पाक को एक और झटका दिया है। ट्रंप प्रशासन ने कांग्रेस को जानकारी दी है कि उसने पाकिस्तान को 1630 करोड़ रुपए की सशर्त सैन्य सहायता दी है, लेकिन इस मदद का इस्तेमाल इस्लामाबाद तभी कर सकेगा जब वह अपने यहां पलने वाले आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। इस घोषणा से हफ्ते भर पहले ही अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगान को लेकर नई रणनीति की घोषणा के वक्त आतंकवाद को पनाह देने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान पर हमला बोला था। उन्होंने पाक को चेतावनी दी थी कि आतंकियों को पालने-पोसने के बदले उसे बहुत कुछ खोना होगा। खबर के मुताबिक ट्रंप प्रशासन ने कांग्रेस को सूचित किया कि पाक को सैन्य सहायता के रूप में 25.5 करोड़ डालर वह एक एस्क्रो खाते में रख रहा है, जिसका इस्लामाबाद तभी इस्तेमाल कर पाएगा, जब वह अपने यहां मौजूद आतंकी नेटवर्कों पर कार्रवाई करेगा। वह उन आतंकी समूहों पर भी कार्रवाई करेगा जो जो पड़ोसी अफगान में हमले कर रहे हैं। एस्क्रो खाता वह खाता होता है, जिसमें डाला गया पैसा तब तक इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, जब तक पहले से तय शर्तों को पूरा न किया जाए। सैन्य सहायता देने का फैसला ऐसे समय आया है जब दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App