पहले हुए हादसों से भी नहीं सीखा सबक

By: Sep 19th, 2017 12:05 am

आनी —  सोमवार को निरमंड में एक निजी बस चालक द्वारा एक महिला को रौंदें जाने से क्षेत्र में मातम छा गया और लोगों में लापरवाह चालक के प्रति आक्रोश पनप गया है। लोगों का आरेप है कि सोमवार को हुआ  दर्दनाक हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है, ऐसे हादसे परिवहन की बेलगाम व्यवस्था का प्रमाण हैं। इस बेलगाम व्यवस्था पर पुलिस व प्रशासन की कोई नकेल न होने से लापरवाह चालकों के हौसलें बुलंद हैं। निरमंड के निवासी हैप्पी का कहना है कि निरमंड में इससे पहले भी इसी जगह पर एक हादसा हो चुका है, जिसमें एक ट्रक की चपेट की आने से एक महिला की मौत हुई थी और लोगों ने यहां प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की थी, मगर यह मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई, जिससे निरमंड बस स्टैंड में हर समय अप्रिय हादसों का भय बना रहता है। उधर सोमवार को निरमंड में हुए दर्दनाक हादसे पर मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा, आनी के विधायक खूबराम आनंद, पूर्व विधायक किशोरी लाल सागर, भाजपा मंडल आनी के अध्यक्ष अमर ठाकुर सहित पार्टी के अन्य कई कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख प्रकट करते शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App