पानी नहीं… तो उखाड़ देंगे पाइपें

By: Sep 19th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल के तहत आने वाली गोपालपुर पंचायत के कई गांवों में पिछले कई दिनों से पानी का गहरा संकट चल रहा है। बता दें कि गोपालपुर पंचायत में पांच दिनों तक देव उत्सव का आयोजन हो रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं, परंतु विभाग की लापरवाही के चलते कई गांवों में पानी की भारी किल्लत चल रही है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी की सम्सया को लेकर एक सप्ताह पूर्व पंचायत प्रधान खुद विभाग को इस उत्सव में आने वाले पानी के संकट को लेकर आग्रह कर चुके हैं, परंतु विभाग ने किसी भी बात पर अमल नहीं किया। यहां तक कि विभाग के जो कर्मचारी यहां नियुक्त किए गए हैं, उनका कोई अता-पता नहीं है। गोपालपुर पंचायत के कलिउणी, शाड़, डयाउगी, कालीकोठी, चेहुड़ आदि अनेक गांवों की एक मात्र उठाऊ पेयजल योजना पिछले दो माह से ठप पड़ी है। पिछले कई दिनों से लोग आसपास के कुओं तथा बावडि़यों के गंदे पानी से अपना गुजारा करते आ रहे थे, परंतु अब वह पानी भी इतना गंदा हो गया है कि पीने के लायक नहीं रहा है, जिसके चलते पिछले 20 दिनों से कई गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और अब उत्सव के चलते यह समस्या और भी भयानक हो गई है। स्थानीय निवासियों देवराज शर्मा, महेंद्र शर्मा, जगदीश शर्मा, तुलसी राम, पद्म सिंह, चंद्रमणि आदि ग्रामीणों की मानें तो विभाग की लापरवाही के चलते कई गांवों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और विभाग की इस गैर जिम्मेदारी के चलते लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। ग्रामीणों ने विभाग को तुरंत पानी की सप्लाई सुचारू करने के लिए कहा है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो ग्रामीण पानी की पाइपें उखाड़ कर विभाग के कार्यालय पहुंचा देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App