पीजीटी-आईपी के भरे जाएंगे 1191 पद

By: Sep 9th, 2017 12:01 am

शिमला  —  शिक्षा विभाग ने पीजीटी आईपी के 1191 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। शिक्षा निदेशक की ओर से इन पदों को भरने के लिए 11 से 18 सितबर तक पंजीकरण का समय दिया गया है, जबकि जनजातीय क्षेत्रों के अथ्यर्थियों के लिए यह समय 20 सितंबर का है। यह पद साक्षात्कार के आधार पर भरे जाएंगे। विभाग की ओर इन पदों का रोस्टर भी जारी कर दिया गया है। कुल 1191 पदों में 508 सामान्य वर्ग के लिए, 219 एससी के लिए, 45 एसटी के लिए और 163 ओबीसी के लिए हैं। वहीं, आईआरडीपी में सामान्य श्रेणी के लिए 120,एससी के लिए , 45, एसटी के लिए के लिए 15 और ओबीसी के लिए 46 और फ्रीडम फाइटर के बच्चों के लिए में समान्य श्रेणी में 15, एससी के लिए 45, ओबीसी के लिए आठ पद हैं। विभाग ने पहले से नाइलेट के तहत स्कूलों में काम कर रहे 1453  आईटी टीचरों को लाभ देने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई है । इसमें पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों के लिए पांच साल की शर्त लगाई गई है। हालांकि पहले जब पद निकाले गए थे, तब वे लोक सेवा आयोग के माध्यम से निकाले गए थे। उसमें भी पांच साल की शर्त थी, लेकिन उमसें लिखित परीक्षा पास अनिवार्य थी, जिसके लिए शिक्षक तैयार नहीं हुए। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले पुराने आर एंड पी नियमों को निरस्त करते हुए आईटी टीचरों को आयोग के दायरे से बाहर कर दिया गया। हाल ही मे हुई कैबिनेट में पदों को निकाला गया और तीन दिन के भीतर पदों के लिए पंजीकरण भी कर दिया गया। अब यह पद उच्च शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में बनी कमेटी की ओर से लिए जाने वाले साक्षात्कार के आधार पर भरे जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App