पीजी कालेज नाहन बना कबड्डी चैंपियन

By: Sep 7th, 2017 12:05 am

सराहां —  राज्य स्तरीय वामन द्वादशी सराहां मेले में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में जहां प्रदेश के खिलाडि़यों ने कबड्डी व वालीबाल में अपने जौहर दिखाकर सबका मन मोह लिया। वहीं बाहर से आई टीम के खिलाडि़यों ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले में हिमाचल, हरियाणा, पंजाब व उत्तराखंड की टीमों ने भाग लिया । इस मेले के उपलक्ष में कबड्डी व वालीबाल की प्रतियोगिता कराई गई थी, जिस का समापन बुधवार को हुआ। इस इस मेले में कबड्डी का फाइनल पीजी कालेज नाहन ने करणपुर सुपर स्टार टीम  हरियाणा को हराकर फाइनल पर कब्जा जमाया । इसके अलावा वालीबाल के फाइनल में चंडीगढ़ की टीम ने बद्दी को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया । इसके साथ-साथ इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में अंडर-14 लड़कों की टूर्नामेंट का आयोजन भी रखा गया था । जिसमें सात स्टार सराहां ने डिलमल को हराकर फाइनल ट्रॉफी जीती । प्रतियोगिता  का जिम्मा संभाल रहे व सराहां पंचायत के उपप्रधान सुशील शर्मा ने बताया कि कबड्डी विजेता टीम को 18 हजार व उपविजेता टीम को 15 हजार की राशि दी गई। इसके अलावा अंडर 14 लड़कों की विजेता टीम को इसकी 2100 व उपविजेता टीम को 1100 की नकद राशि भी दी गई। विजेता व उपविजेता टीम को विकास खंड अधिकारी मयंक नेगी, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य रोहित वर्मा  व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां के प्रधानाचार्य डा. एचआर शर्मा ने संयुक्त रुप से विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App