पुरानी पेंशन बहाली की मांग

By: Sep 4th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब – एनपीएस कर्मचारी महासंघ जिला सिरमौर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि आगामी पांच सितंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में एनपीएस कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पूरा किया जाए। वरना संघ प्रदर्शन को मजबूर हो जाएगा। रविवार को यहां के तारुवाला स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में महासंघ की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष सुनील तोमर की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर जिला सलाहकार सुरेश ठाकुर विशेषतौर पर मौजूद रहे। इस बैठक में मांग की गई कि आगामी पांच सितंबर की मंत्रीमंडल की बैठक में उनकी मांग को पूरा किया जाए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश भर में करीब 80 हजार कर्मचारी महासंघ से जुड़े हैं जिन्हें इस बैठक से आस है। उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उनकी यह मांग पूरी करेंगे। यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आगामी विस चुनाव में सरकार के खिलाफ भी मतदान किया जा सकता है। इस दौरान कुछ नई नियुक्तियां भी की गई जिसमें मुदसर नजर व अरुण शर्मा को विभागीय संयोजक, अपिंद्र और अनीता को संयुक्त सचिव, दीपक शर्मा और सुरजीत सिंह को संगठन सचिव बनाया गया है। इसके अलावा पांवटा महिला विंग की अध्यक्ष हिमानी को बनाया गया है। इस मौके पर अजय कुमार, सीमा देवी, अंजू, अनीता, कैलाश, अनवर, काबूल, राकेश, नदीम, ज्योति, रामकरण आदि भी मौजूद रहे। रविवार को पांवटा साहिब में हुई पीटीएफ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष पूरन तोमर ने कहा कि आगामी पांच सितंबर को शिमला में प्रस्तावित प्रदर्शन में पांवटा से भी शिक्षक बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App