पुलिस कर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का केस

By: Sep 15th, 2017 12:15 am

नालागढ़ एटीएम लूट कांड में मारे गए युवक के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई

newsबीबीएन  – नालागढ़ एटीएम लूट मामले में लुटेरों पर फायरिंग करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। एसपी बद्दी ने इस मामले की निष्पक्ष जांच हो इसके लिए डीजीपी को पत्र लिखकर इसकी जांच का जिम्मा सीआईडी या क्राइम ब्रांच को देने को कहा है। बताते चलें कि पुलिस जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई पुलिस की गोली क ा शिकार बने मंडी निवासी युवक के परिजनों की मांग पर की है, मृतक के परिजनों ने गोली चलाने वाले पुलिस कर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की थी। एसपी बद्दी ने गुरुवार को इस मामले में लीगल ओपिनियन लेने के बाद ढेरोवाल पुलिस पोस्ट पर तैनात पुलिस जवानों के खिलाफ मामला दर्ज करने की अनुमति दे दी थी,जिसके बाद नालागढ़ थाना में पुलिस कर्मियों के खिलाफ    धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पहली सिंतबर की रात हुए इस प्रकरण को लेकर मृतक क मलकांत के परिजन शुरू से ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते आ रहे हैं। इसी कड़ी में मृतक के पिता मित्रदेव ने  मंगलवार को बद्दी में एसपी को एक ज्ञापन सौंप कर गोली चलाने वाले पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग की थी। इस दौरान परिजनों ने मृतक कमलकांत को बेक सूर बताते हुए पूरे मामले में पुलिस के द्वारा की गई जांच पर भी सवाल उठाए थे।   मित्रदेव ने बताया था कि उन्हें दो सिंतबर को सूचना मिली थी कि उनका बेटा कमलकांत उर्फ सागर दुर्घटना का शिकार ंहो गया है , जब हम नालागढ़ पहुंचे तो पता चला कि उनके बेटे की मौत पुलिस द्वारा की गई फायरिंग से हुई है। मित्रदेव ने कहा कि उनका बेटा ऐसे किसी कृत्य में शामिल नहीं हो सकता। वह आईटीआई का छात्र था और बैडमिंटन का नेशनल प्लेयरभी रहा है।  उल्लेखयनीय है कि पहली सितंबर की रात को नालागढ़ के चौकीवाला स्थित एचडीएफसी के एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया था । मंडी  से आल्टो कार में सवार होकर आए पांच लुटेरों ने एटीएम को उखाड़ लिया था लेकिन उसे ले जाने में नाकाम रहे। इसी बीच ढेरोवाल बैरियर पर उनकी पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई और इस दौरान पुलिस फायरिंग में कार सवार एक युवक कमलकांत उर्फ सागर निवासी मंडी  की मौत हो गई।  एसपी बद्दी राहुल नाथ ने  खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App