पुलिस को जल्द मिलेंगे और 109 सब-इंस्पेक्टर

By: Sep 30th, 2017 12:01 am

डरोह —  पीटीसी डरोह ने अपर क्लास कोर्स के 29वें दस्ते का लिखित परीक्षा  परिणाम  शुक्रवार शाम को  घोषित कर दिया। इसमें सभी 109 अभ्यर्थी पास हो गए हैं। प्रोमोशन के बाद ये सभी एएसआई प्रदेश पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर सेवाएं देंगे। एसपी  संतोष पटियाल ने बताया  कि इस कोर्स में प्रदेश पुलिस के विभिन्न जिलों से आए दो  महिलाओं सहित 109 एएसआई शामिल थे, जिन्होंने यह कोर्स पूरा कर लिया है। लिखित परीक्षा में  सभी एएसआई पास हो गए हैं।  इस कोर्स के पहले दस स्थानों में एएसआई सतपाल पीटीसी डरोह ने टॉप किया, जबकि पीटीसी डरोह के ही ठाकरू राम ने दूसरा तथा  कुल्लू के ओरिंद्र सिंह  ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ठाकुर दास कुल्लू ने चौथा, रमेश चंद सिरमौर ने पांचवां, देवराज सोलन ने छठा, राज कुमार तृत्य बहिनी ने सातवां, परमजीत शिमला ने आठवां, प्रताप छठी बाहिनी ने नौवां व नरेश कुमार कांगड़ा ने  दसवां स्थान प्राप्त किया। प्रोमोशन होने पर ये सभी बतौर सब-इंस्पेक्टर प्रदेश पुलिस में अपनी सेवाएं देंगे। इस कोर्स के पास करने के बाद प्रदेश पुलिस में चल रही सब-इंस्पेक्टर की कमी भी काफी हद तक  पूरी हो जाएगी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App