पूर्व विधायक यशपाल बेनाम को मिली जमानत

By: Sep 5th, 2017 12:01 am

नैनीताल   —  उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने आबकारी अधिकारी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पिछले 27 दिनों से जेल में बंद पौड़ी नगरपालिका अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक यशपाल बेनाम, पूर्व मंत्री सरिता नेगी तथा एक अन्य की सोमवार को जमानत मंजूर कर ली। न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी ने मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद इनकी जमानत मंजूर कर ली।  अभियोजन के अनुसार शराब विरोधी आंदोलन के मद्देनजर विगत 24 अप्रैल को पौड़ी जिला कलेक्टर ने आंदोलनकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में आंदोलनकारियों ने जिला आबकारी अधिकारी पर नियमों की अनदेखी कर शराब की दुकान खुलवाने का आरोप लगाया, जबकि आबकारी अधिकारी ने नियमों के तहत दुकान खुलवाने की बात कही। इसी बात को लेकर बैठक में आंदोलनकारियों एवं आबकारी अधिकारी के बीच गरमागरमी हो गई। घटना के तीन दिन बाद पौड़ी के आबकारी अधिकारी ने बेनाम, नेगी एवं अधिवक्ता अशोक बिष्ट के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवा दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App