पैरामाउंट साइंस में विजेता

By: Sep 8th, 2017 12:05 am

सलूणी —  पैरामांउट पब्लिक स्कूल किहार के छात्रों ने लगातार पांचवीं बार साइंस क्विज कम्पीटीशन में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ओवर ऑल विजेता बनकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। खंडस्तरीय साइंस क्विज कांग्रेस कम्पीटिशन का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंडला में किया गया। पैरामांउट के सभी प्रतिभागी जिला स्तरीय क्विज के लिए चयनित हुए है। पैरामांउट स्कूल के बच्चों ने जूनियर  और सीनियर सेकेंडरी साइंस क्विज में बेहतर प्रर्दशन करते हुए सलूणी ब्लाक लेवल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर क्विज में भाग लेने वाले विद्यार्थी अंजली पठानिया, राहुल पठानिया व साइंस एक्टिविटी में मोहमम्द अरशद ने प्रथम स्थान हासिल किया।  सीनियर साइंस क्विज व एक्टिविटी में भाग लेने वाले विद्यार्थी तनीशा खान, राहुल ठाकुर व अभिषेक शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। सीनियर सेकेंडरी साइंस क्विज व ऐक्टिविटी में सालिहा तबस्सुम, रोहित ठाकुर और आदर्श ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मैथेमैटिक्स ओलंपियाड़ में भी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जूनियर में अंजली पठानिया, सीनियर में राहुल ठाकुर और सीनियर सेकेंडरी में रोहित ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया।  इस मौके पर प्रधानाचार्य यूनिस मलिक ने बच्चों को बधाई देते हुए ओवर ऑल विजेता बनने पर खुशी व्यक्त करते हुए अध्यापकों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा की इसका श्रेय बच्चों की मेहनत, अध्यापकों की लगन और स्कूल के अनुशासन को जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App