प्रदेश को मिले 207 करोड़

By: Sep 2nd, 2017 12:40 am

केंद्र सरकार ने एनएचएम के तहत जारी की पहली किस्त

newsशिमला — प्रदेश को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इस बार सीधे 100 करोड़ अधिक मिलेंगे। केंद्र ने एनएचएम की ओर से भेजे गए 407.82 करोड़ के प्लान इंप्लीमेंटेशन प्रोग्राम को पहले ही मंजूरी प्रदान कर दी थी। अब केंद्र ने इस ग्रांट में 207 करोड़ की पहली किस्त प्रदेश को मिल गई। पहली किस्त से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होने की उम्मीद है। हालांकि केंद्र ने यह भी साफ किया है कि जब तक पहली ग्रांट का यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा, तब तक अगली किस्त जारी नहीं होगी। अगर तय समय में एनएचएम के तहत जारी ग्रांट का उपयोग नहीं हुआ, तो अगली ग्रांट में अनयूटीलाइज्ड फंड कट कर आएगा। हालांकि जिस हिसाब से एनएचएम की ओर से पीआईपी बनाया गया है, उससे स्वास्थ्य सुविधाओं में कई नई योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके तहत अस्पतालों में ई टायलट, ग्रीवियांस डेस्क, 73 बीपीएस कार्यालय भवन, आपातकालीन सेवाओं, एचएस टैक, एक्सपीरियंस बोनस, वार्षिक आधार पर इन्क्रीमेंट, डीडीयू और पपरोला में लेबर रूम, सोलन और ऊना में एमसीएच विंग, पहले से चल रहे एमसीएच विंग में सुधार, एचडीयू, सीएचसी, पंजाई कुठेड़ा, दस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 12 सब-सेंटर, नर्सिंग स्कूल टांडा, एसडीएस धर्मपुर आरएनटीसीपी, आईईसी, एनएएस, 19 स्किल स्टेशन, क्वालिटी इंश्योरेंस, अनमोल टेबलेट, निःशुल्क दवा-इलाज-रेडियोलॉजी जैसी योजनाओं को सिरे चढ़ाया जाएगा। गत वर्ष एनएचएम को 309.36 करोड़ की मंजूरी मिली थी, इस बार इसमें 100 करोड़ का इजाफा हुआ है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App