प्रश्नोत्तरी में नाहन, रंगोली में आरकेएमवी का दबदबा

By: Sep 23rd, 2017 12:01 am

नाहन —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय राज्य स्तरीय युवा उत्सव डा. यशवंत सिंह परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में संपन्न हो गया। युवा उत्सव में प्रदेश भर के 51 महाविद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन अवसर पर उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होकर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। युवा उत्सव में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मेजबान नाहन कालेज की टीम प्रथम स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में आरकेएमवी शिमला, भाषण प्रतियोगिता में सिरमौर का भरली कालेज, मिट्टी कलाकृति निर्माण प्रतियोगिता में सोलन कालेज, वाद-विवाद प्रतियोगिता में पांवटा साहिब कालेज, कोलाज में सोलन कालेज, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में फाइन आर्ट्स व फोटोग्राफी में राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा विजयी रहा। युवा उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए पीजी कालेज नाहन की प्रधानाचार्या डा. वीणा राठौर ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नाहन कालेज की रंजना कुमारी, कपिल शर्मा व हरीश चंद्र को पहला, पीजी सेंटर शिमला के दीपक चोपड़ा, प्रदीप चौहान व रमेश चंद्र को दूसरा, गोहर कालेज की प्रीति, सुनीता व महेंद्र ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में आरकेएमवी शिमला की पूजा को पहला, पीजी सेंटर शिमला की प्रिया चौहान ने दूसरा और सोलन कालेज की मोनिका, नगरोटा बगवां कालेज की नेहा मिन्हास व भटौली कालेज की नैना शर्मा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में कविता भरली कालेज ने प्रथम, सुंदरनगर की साक्षी तथा खुंडियां कालेज की पायल ने द्वितीय और कुल्लू कालेज की नम्रता शर्मा व नाहन कालेज की श्रुति कौशिक ने तृतीय स्थान पाया। पोस्टर मेकिंग में अरविंद्र सिंह फाइन आर्ट्स कालेज कोटशेरा प्रथम, जमुना गुरंग आरकेएमवी व पूरन थापा सोलन कालेज द्वितीय और दीक्षा धीमान धर्मशाला कालेज, अंकुश कुमार नेरवा कालेज, शुभम शर्मा नाहन कालेज तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता की संयोजक सचिव प्रो. अंजू अग्रवाल ने बताया कि मिट्टी से कलाकृति निर्माण प्रतियोगिता में नीलम कुमार सोलन कालेज ने पहला, तारा चंद्र कोटशेरा कालेज द्वितीय और एंजलिका बासक पीजी सेंटर शिमला, पूरन चंद्र रामपुर कालेज व कृष्णा गुप्ता नगरोटा बगवां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पांवटा कालेज प्रथम रहा, जिसमें गुरप्रीत सिंह और रजत ने शानदार प्रदर्शन किया। चुवाड़ी कालेज के अखिल पठानिया व रोहिणी, राजगढ़ कालेज के महिमा ठाकुर व अंबिका कुमारी द्वितीय और पालमपुर कालेज की खुशबू व आर्यन, सुंदरनगर कालेज के साक्षी व अभय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार फोटोग्राफी में फाइन आर्ट्स कालेज कोटशेरा के सुखजिंद्र ने पहला, धर्मशाला कालेज के ऋषु कुमार ने दूसरा और तुंगेश कालेज के परिक्षित, सीमा कालेज की प्रीतिका ठाकुर व नाहन कालेज के पुनित शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कोलाज में सोलन कालेज की नीलम राणा ने पहला, फाइन आर्ट्स कालेज कोटशेरा के आदित्य ठाकुर ने पहला और नगरोटा बगवां कालेज की ओनम व बड़सर कालेज के अभिषेक ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।  इस अवसर पर प्राचार्या डा. वीणा राठोर, एसडीएम नाहन कृतिका कुल्हारी, पीटीए प्रधान योगेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

पुरस्कारों को नामांकन आमंत्रित

शिमला — सरकार ने राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं। इन पुरस्कारों में हिमाचल गौरव पुरस्कार, प्रेरणा स्रोत सम्मान तथा सिविल सेवा पुरस्कार शामिल हैं, जो हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग में नामांकन अथवा संस्तुतियां प्राप्त होने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि संस्तुतियां निर्धारित प्रपत्र पर हिंदी में अधिक से अधिक दो पृष्ठों में उपलब्धियों के एक संक्षिप्त विवरण सहित प्रस्तुत करनी होंगी। नामांकन भेजने के लिए योजनाओं सहित निर्धारित प्रपत्र सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App