फुटेज में दो गाडि़यां

By: Sep 5th, 2017 12:01 am

बीबीएन – नालागढ़ के एटीएम लूट कांड में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है। फुटेज में सामने आया है कि लुटेरे दो कारों में सवार होकर एटीएम लूट को अंजाम देने ढेरोवाल के रास्ते से दाखिल हुए थे। दरअसल पुलिस ने सोमवार को चौकीवाला स्थित एटीएम के सीसीटीवी सहित ढेरोवाल तक के रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद लूट की इस वारदात में दो कारों की संलिप्ता की बात सामने आई है। ढेरोवाल बैरियर के पास के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि काले रंग की आल्टो कार घटना की रात (शुक्रवार) को 12ः57 पर ढेरोवाल बैरियर से हिमाचल की सीमा में दाखिल हुई थी। करीब दो बजे तीन नकाबपोश लुटेरे एचडीएफसी के चौकीवाला स्थित एटीएम में पहुंचते हुए दिखे हैं। हालांकि लुटेरों ने एटीएम के सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर उसे काला कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद उनकी मूवमेंट कैमरे में रिकार्ड हुई है। पुलिस के अनुसार तीनों लुटेरे जब एटीएम में दाखिल हुए, उस दौरान एक और कार वहां लगातार घूम रही थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मामले में आल्टो के अलावा एक और कार शामिल है। एटीएम लूटकांड में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए युवक के बाबत पुलिस जिला प्रशासन ने एक रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेज दी है।

आईजीएमसी में हुआ पोस्टमार्टम

एटीएम लूट मामले में पुलिस की गोली का शिकार बने युवक के शव का सोमवार को आईजीएमसी में पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अगले कुछ दिनों में आने की उम्मीद है। पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App