फोरेस्ट गार्ड भर्ती का रिजल्ट आउट

By: Sep 13th, 2017 12:05 am

चंबा  – वन विभाग में चंबा से भरे जाने वाले वन रक्षक के पांच पदों में से चार पदों का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। एक पद एक्स सर्विसमैन या फ्रीडम फाइटर से भरा जाएगा। बिना इंटरव्यू पहली दफा हुए वन रक्षक के  चयन में सरकार की ओर से अंकों को लेकर निर्धारित किए गए मापदंडों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है। वन रक्षक को लेकर आयोजित की गई शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुलिस की तरह अंक नहीं रखे गए थे। रिटन टेस्ट के  अलावा एनसीसी, एनएसएस एव स्पोर्ट्स गतिविधियों के पांच अंक पहले की तरह अलग से रखे गए थे। चंबा में वन विभाग की ओर से घोषित किए गए रिटन टेस्ट में 17 के करीब युवा मैरिट लिस्ट में क्वालिफाई घोषित किए गए थे। इस बार इंटरव्यू खत्म होने के  बाद सरकार की ओर से निर्धारित किए गए मापदंडों के आधार पर एवेलुएशन में दिए गए अंकों के आधार पर युवाओं को अंक दिए गए हैं। उधर, वन अरण्यपाल चंबा अनिल कुमार का कहना है कि वन रक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

चंबा में इन युवाओं का हुआ चयन

जनरल कैटागरी में दो युवाओं का चयन हुआ है, जिसमें चुराह तेहसील के थट्टा गांव के किशोरी लाल व इसी तहसील के कुंड्डा गांव के राजेश कुमार का चयन हुआ ह। इसके साथ ही एसी कैटागरी में सलूणी तहसील में पड़ने वाले गांव धार के तेज सिंह का चयन हुआ है, वहीं ओबीसी कैटागरी में चंबा तहसील के पंजोह गांव के रोहित कुमार चयनित हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App