बच्चे का खून देख स्वास्थ्य मंत्री का पारा चढ़ा

By: Sep 4th, 2017 12:10 am

newsऊना – कोताही के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। एक ओर जहां क्षेत्रीय अस्पताल में आए दिन कोताही उजागर हो रही है। वहीं, दूसरी ओर क्षेत्रीय अस्पताल के कर्मियों की कथित कोताही स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर के सामने भी उजागर हुई। इसके चलते स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल कर्मियों को जमकर लताड़ लगाई। रविवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने निरीक्षण किया। अधिकतर व्यवस्थाएं सही पाई गईं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष भी कोताही उजागर हो ही गई। क्षेत्रीय अस्पताल में अव्यवस्था का आलम एमर्जेंसी में बच्चे के उपचार के दौरान देखने को मिला। यहां से एक बच्चे को इलाज के दौरान टेस्ट के लिए भेजा गया, लेकिन इस दौरान बच्चे को लगाई गई ग्लूकोज की बोतल में भी बच्चे का खून दिखा, जिसे देखकर हर कोई हैरान था। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने भी इस कोताही को सख्ती से लिया। उन्होंने अस्पताल कर्मियों को इस तरह की कोताही नहीं करने की सलाह दी, साथ ही यदि आगामी भविष्य में इस तरह की कोताही हुई तो सख्त कार्रवाई की भी हिदायत दी। स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि मरीजों के साथ किसी तरह की भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  यदि कोई कोताही होती है  तो उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App