बद्दी में दिया होनहारों को सम्मान

By: Sep 9th, 2017 12:05 am

बीबीएन —  नगर परिषद बद्दी के दशहरा ग्राउंड में आयोजित 22वीं कैन नॉर्थ जोन हैंडबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर दून के विधायक चौधरी राम कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। विधायक ने इस दौरान हैंडबाल प्रतियोगिता के खिलाडि़यों को 5100 रुपए एच्छिक निधि से प्रदान किए। मुख्यातिथि चौधरी राम कुमार को हिमाचल हैंडबाल संघ के महासचिव नंद किशोर शर्मा व कोषाध्यक्ष मुनीष राणा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया। बतातें चलें कि बारिश के कारण महिला व पुरुष वर्ग में फाइनल खेल रही दोनों टीमों को संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया। महिला वर्ग में हरियाणा व हिमाचल को संयुक्त रूप से विजेता रहे। इसी तरह पुरुष वर्ग में भी दिल्ली और पंजाब को संयुक्त रूप से विजेता बनाया गया। दोनों टीमो के पास छह-छह महीने ट्रॉफी रहेगी। दिल्ली ने चंडीगढ़ को हरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। हिमाचल हैंडबाल संघ की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी बबिता ठाकुर, मेनिका पाल, दीक्षा ठाकुर, ज्योति, शिवानी को सम्मानित किया गया। कैन स्पोर्ट्स की ओर से चार बेस्ट खिलाडि़यों को भी  सम्मानित किया गया। हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ कोच मोहिंद्र पाल को भी नंद किशोर शर्मा व अन्य सदस्यों ने सम्मानित किया। विधायक ने अपने संबोधन में इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और खिलाडि़यों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जीएल नड्डा, आशीष ढिलों, केआर गर्ग, अंशुल शर्मा, दीपक ठाकुर, सचिन चौधरी, मीडिया इंचार्ज कर्ण चंदेल, शहरी इकाई प्रधान संजीव संजू, रामस्वरूप, पारस बैंस, गुरबखश, बबीता ठाकुर, मेनका, भाग सिंह, करनैल सिंह, मोहन लाल, देवराज, गुरनाम, सुच्चा राम, सुरेंद्र, कमल, लक्ष्मी, किरन बाला, आशा देवी सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App