बद्दी वार्ड-दो सड़क की हालत खस्ता

By: Sep 3rd, 2017 12:05 am

बददी – विकास के बड़े बड़े दावे करने वाली नगर परिषद बद्दी के उपाध्यक्ष के गृह वार्ड में रास्ते अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है। काबिलेगौर है कि वार्ड-दो से होकर गुजरने वाला यह मुख्य रास्ता सैकड़ों लोगों की आवाजाही का अहम मार्ग है। यह रास्ता जहां बस स्टैंड को साई रोड से जोड़ता है वहीं इस रास्ते पर एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एक मिडल स्कूल, सीएचसी बद्दी समेत एक बैंक भी मौजूद है। हैरानी तो इस बात की है कि नप ने वार्ड नंबर-दो में लाखों की लागत से एक पार्क तो बना दिया, लेकिन पार्क के बिलकुल साथ इस रास्ते की सुध लेने की जहमत नगर परिषद ने नहीं उठाई। वहीं सीवरेज की खुदाई के बाद इस मुख्य रास्ते समेत वार्ड नंबर-दो की सभी गलियों की हालत खस्ता है। उधर, समाजसेवी संजीव कौशल, बेअंत ठाकुर, सुनील ठाकुर, अजय ठाकुर, अमरीक ठाकुर का कहना है कि राजनीतिक दुर्भावना के चलते जानबूझ कर दस मीटर रास्ते को पक्का नहीं किया जा रहा। लोगों ने आरोप लगाया कि नप उपाध्यक्ष द्वारा कुछ लोगों को प्रताडि़त करने के लिए यह रास्ता खस्ताहाल में छोड़ा है। जबकि दिन रात इस रास्ते पर सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। कई बार नप को रास्ते की मरम्मत के लिए मौखिक व लिखित तौर पर कहा गया, लेकिन नप के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। उधर, नप उपाध्यक्ष मोनिका कौशल का कहना है कि रास्ते की मुरम्मत को लेकर ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही इस रास्ते को दुरुस्त कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App