बसंतपुर में सहकारी समितियों को ट्रेनिंग

By: Sep 8th, 2017 12:05 am

सुन्नी —  शिमला जिला के विकास खंड बसंतपुर की सहकारी समितियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार  को सुन्नी में आरंभ हुआ। एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के सौजन्य से बसंतपुर खंड के सचिव एवं विक्रेताओं को दो दिनों तक विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षत किया जाएगा। कार्यशाला में लगभग तीस सहकारी सभाओं से प्रतिभागियों  को  सहकारी सभाओं एवं विभिन्न विभागों की योजनाओं पर भी जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यशाला पर पंजीयक राज्य सहकारी सभा हिमाचल प्रदेश वीर सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिमला जिला में सहकारिता की स्थिति बेहद दयनीय है। सहकारी समितियों को केवल राशन बेचने तक ही सीमित है। आम जनता को सहकारी सभाओं के बारे में जानकारी ही नहीं है। इस अवसर पर उन्होंने सहकारी समितियों में कार्यरत सचिवों एवं विक्रेताओं का आह्वान किया कि वे विविधिकरण की ओर कदम बढ़ाएं। राशन से आगे बढ़कर अन्य व्यापारिक क्षेत्रों में भी कदम बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों एवं प्रदेश के बाहर सहकारी सभाएं विभिन्न उत्पादों के क्रय-विक्रय तथा बैंकिंग प्रणाली अपनाकर काफी मुनाफा कमा रही है, जबकि शिमला जिला में जानकारी के अभाव के बिना सहकारी सभाएं राशन बेचने तक ही सीमित हैं। सरकार द्वारा कुछ वर्ष पूर्व चलाए गए एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के माध्यम से सहकारी सभाओं को व्यापारिक गतिविधियों की ओर प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों में एक लाख करोड़ व्यापार के एवज में सहकारी समितियों का कारोबार 30 हजार करोड़ है। इस अवसर पर एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के महाप्रबंधक बाला राम शांडिल ने दो दिवसीय प्रशिक्षण पर जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिभागियों को राशन क्रय-विक्रय के अलावा विभिन्न प्रकार की सामग्री के क्रय-विक्रय, बैंकिंग प्रणाली, स्थानीय उत्पादों, सहकारी समितियों का संचालन तथा लेखा जोखा प्रबंधन पर टिप्स दिए जाएंगे। इस अवसर पर सहायक पंजीयक हेत राम, विषय वाद विशेषज्ञ डा. जगदीश, उद्यान विकास अधिकारी प्रदीप हिमराल,एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के विकास अधिकारी गण व अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App