बसौला-मेरीवाला को छह हैंडपंप

By: Sep 5th, 2017 12:05 am

बीबीएन – दून ब्लॉक कांग्रेस की बैठक ग्राम पंचायत नंदपुर के गांव बसौला में उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी केहर सिंह व जिला सोलन के प्रभारी इंद्र सिंह प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में केहर सिंह ने कहा कि दून विस से केवल रामकुमार चौधरी ही कांग्रेस के टिकट के दावेदार है। उन्होंने रामकुमार के द्वारा करवाए गए कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर दून विधायक रामकुमार ने नंदपुर पंचायत में पिछले साढ़े चार सालों में कांग्रेस कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का हिसाब दिया, जिसमें पंचायत में करवाए गए कार्यों में सड़कों की मरम्मत, गलि निर्माण, सामुदायिक भवन, ट्रास्फार्मर, हैंडपंप, लाइटें, रेन शेल्टर, ट्यूबवेल व इंटरलॉकिंग टाइल का कार्य प्रमुख है, जिसका उन्होंने लोगों श्वेत पत्र जारी किया। इस अवसर पर पंचायत के करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने भाजपा को छोड़ कांग्रेस थामा और आने वाले विस चुनावों में कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देने की बात कही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नंदपुर पंचायत में उन्होंने पिछले साढ़े चार साल में तीन करोड़ 11 लाख की लागत से विकास कार्य करवाए है। उनके द्वारा नालागढ़ से वाया बसौला शुरू की गई बस सेवा से स्कूली बच्चों के साथ आम जनता को भी काफी लाभ मिला है। उन्होंने गांव बसौला में मुख्य सड़क से कब्रिस्तान तक इंटरलॉकिंग टाइल लगाने के  लिए विधायक निधि से एक लाख रुपए, बसौला में पिछले काफी समय से बंद पड़ी सिंचाई की सुविधा को फिर से बहाल करने के लिए डैम से गांव बसौला तक चार इंच के 20 जीएल पाई बिछाने की घोषणा, गांव बेरसन, जोहडि़यां, रायपुर रोडावाली, पंगा, गांव बसौला व गांव मेरीवाला में कुल छह हैंडपंप लगाने की घोषणा, गांव बसौला में तीन सोलर लाइट लगाने की घोषणा, लोक निर्माण विभाग के माध्यम से ठेडा मेन रोड से जामन का डोरा रोड पर पीरूराम पंगा के घर के पास डंगा के निर्माण की घोषणा, गांव पंगा से धीरखु पानी की तीन टंकी व एक किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने की घोषणा, नालागढ़ से बद्दी के लिए वाया रौतांवाला, बसौला, पंगा, लोदीमाजरा के लिए नई बस रूट परमिट लेने के बाद चलाने की घोषणा की। इसके अलावा इन लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन भुरा खांन, दरीश मुहमद, हसना, फाता, सलीम मोहम्मद, गुलजार, रमजान, फजा खान, विक्की ठाकुर, रामकिशन, सुभाराम, सुलेमान, अनवर, निक्का, सुखाराम, अनवर, रोशन, पुरुषोत्तम लाल शर्मा ने भाजपा छोड़ कांगे्रस का दामन थामा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App