बाली भी पुरानी पेंशन के हक में

By: Sep 5th, 2017 12:01 am

एनपीईए ने मंत्री को बताई समस्याएं, कैबिनेट मीटिंग से आस

मटौर —  स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर और वनमंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी से समर्थन मिलने के बाद एनपीईए (नॉन पेंशनर इंप्लाई एसोसिएशन)को सोमवार को परिवहन व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री जीएस बाली का भी समर्थन मिल गया। एसोसिएशन के सदस्य सोमवार सुबह बाली से उनके निवास पर मिले। बाली ने उन्हें यकीन दिलाया है कि वह कैबिनेट में उनकी बात रखेंगे। वहीं, पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की मांग कर रहे प्रदेश के लगभग 80 हजार कर्मचारियों को मंगलवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग से आस बंधी है कि प्रदेश सरकार उनके हक में फैसला सुनाएगी। बता दें कि शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा पहले ही एनपीईए की मांग को जायज ठहरा चुके हैं और उन्हें समर्थन देने का आश्वासन दे चुके हैं। एनपीईए के पदाधिकारियों का कहना है कि पांच-पांच साल सेवाएं देने वाले नेताओं के लिए मोटी पगार के अलावा अच्छी-खासी पेंशन की व्यवस्था अगर सरकार कर सकती है तो उन कर्मचारियों के लिए क्यों नहीं जो जीवन के 58 साल तक सरकार की सेवा करते रहते हैं। उधर, एनपीईए के कांगड़ा जिला के अध्यक्ष राजिंद्र मन्हास का कहना है कि परिवहन मंत्री जीएस बाली ने पूरा यकीन दिलाया है कि वे उनकी बात को कैबिनेट में रखेंगे। इसके अलावा प्राथमिक शिक्षक संघ भी एनपीईए के समर्थन में उतर गया है। पिछले दिनों धर्मशाला में किए गए प्रदर्शन के बाद प्राथमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन की बहाली के लिए मंगलवार को शिमला में धरना देने वाला है। एनपीईए के सदस्य भी इस धरने में मौजूद रहेंगे।

विक्रमादित्य सिंह को सौंपा ज्ञापन

शिमला – हिमाचल प्रदेश एनपीएस/सीपीएस कर्मचारी महासंघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चलाई गई मुहिम के अंतर्गत सोमवार को महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य से मिला। प्रतिनिधिमंडल में महासंघ के महासचिव भरत शर्मा, मुख्य सलाहकार एलडी चौहान, संगठन सचिव श्याम लाल वर्मा, नारायण हिमराल सहित कई अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। इस दौरान विक्रमादित्य को पुरानी पेंशन बहाली के बारे में ज्ञापन सौंपा गया तथा उनसे आग्रह किया गया कि वे इस संबंध में सरकार के समक्ष पक्ष रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App