बाहरा विश्वविद्यालय में पर्यटन सप्ताह का आगाज

By: Sep 26th, 2017 12:05 am

सोलन — बाहरा विश्वविद्यालय में पर्यटन सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को  हुआ। विश्वविद्यालय में यह सप्ताह 25 से लेकर 29  सितंबर तक मनाया जाएगा। होटल मैनेजमेंट के छात्रों को संबोधित करते हुए विवि के कुलपति डा. एसके बंसल ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन द्वारा 1980 में  शुरू किया गया था जो हर वर्ष 27 सितंबर को मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य पर विवि में पर्यटन सप्ताह मनाया जा रहा है। डा. बंसल ने  कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण प्रदेश है जहाँ पर्यटन उद्योग से जुड़े रोजगार की आपार संभावनाएं हैं । स्कूल ऑफ हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म विभाग के विभागाध्यक्ष  प्रशिक्षित शर्मा ने जानकारी दी कि पर्यटन सप्ताह के प्रथम दिन एमटीटीएम व बीटीटीएम के छात्रों के लिए ‘ट्रैक इन द वाइल्ड’ का आयोजन किया गया। छात्रों ने  तारादेवी की पहाड़ी तक ट्रैक कर प्रकृति का करीब से अनुभव किया। इस यात्रा से छात्रों को एडवेंचर टूरिज्म के बारे में जानकारी मिली । कार्यक्रम में प्रशिक्षित शर्मा के अतिरिक्त, आशुतोष शर्मा, रूचि शर्मा और मोनिका ठाकुर ने छात्रों के साथ ट्रैक पर जाकर  उन्हें प्रोत्साहित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App