बीबीएन में गुरुओं को दिया सम्मान

By: Sep 6th, 2017 12:10 am

newsबीबीएन — महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में अध्यापक दिवस समारोह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यार्थियों में समारोह के लिए खासा उत्साह देखा गया। समारोह में विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार रखे और गुरुओं के आदर व मान समान का प्रण लिया और साथ ही गुरुओं को सम्मान दिया। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस उपलक्ष्य पर रंगारंग कार्यक्रम का भी मंचन किया, जिसमें शिक्षक दिवस से प्रेरित कविताओं, गीतों व नाटिका को प्रस्तुत किया गया। समारोह का आयोजन एवं प्रबंधन पूर्णतः विद्यार्थियों द्वारा विवि के अध्यापकों के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 (डा0) आरके गुप्ता ने सभी अध्यापको को अध्यापक दिवस की बधाई दी और डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर विस्तार से रोशनी डाली। कुलपति ने कहा कि पांच सितंबर का दिन हर अध्यापक के लिए गर्व तथा आत्ममंथन का दिन होता है। भावी पीढी व भारत के विकास के निर्माणकर्ता के रूप में एक शिक्षक का अहम रोल होता है। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित प्रोजेक्ट इंजार्चं सुरेश गुप्ता ने अपने अनुभवों को बताते हुए कहा कि शिक्षक द्वारा कही हुई बातें जीवन भर काम आती है। चाहे अच्छा नागरिक हो, देश की सेवा करने वाला, डाक्टर, इंजीनियर और बडे़ पदों पर कार्यरत अफसर इन सबको बनाने वाला शिक्षक ही है। इस मौके पर रजिस्ट्रार डा. वीके वत्स, ने धन्यावाद ज्ञापन देते हुए कहा कि देश के विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के साथ-साथ मानवता व नैतिक मूल्यों का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कैंपस में रैंगिग धुम्रपान, नशा इत्यादि पूर्णतया प्रतिबंधित है, विद्यार्थियों को इन विकृतियों से दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर सभी निदेशक, प्राध्यापक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App