बैंक कार्ड नहीं किए बैन

By: Sep 24th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली— आईआरसीटीसी ने रेल टिकट बुकिंग के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत छह बैंकों के कार्ड को प्रतिबंधित किए जाने के संबंध में मीडिया में आई खबरों का खंडन किया है। आरईआरसीटीसी का कहना है कि उसने आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, सिटी बैंक, एक्सिस बैंक, पेटीएम, पेयू और इट्ज कैश के घरेलू डेबिट और क्रेडिट कार्ड की स्वीकार्यता के लिए अपनी वेबसाइट पर सात पेमेंट गेटवे स्थापित किए हैं। एमेक्स कार्ड के लिए पेंमेंट गेटवे अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक और रूपे कार्ड के लिए कोटक बैंक पेमेंट गेटवे है। अंतरराष्ट्रीय डेबिट और क्रेडिट कार्ड स्वीकार करने के लिए एटम का पेंमेंट गेटवे है। मास्टर और वीजा के किसी भी भारतीय बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड को इन सभी सात पेमेंट गेटवे पर स्वीकार किया जाता है। इन सभी गेटवे पर किसी भी बैंक के कार्ड को प्रतिबंधित नहीं किया गया है। इसके अलावा आईआरसीटीसी त्वरित लेनदेन और वापसी के लिए कुछ बैंकों को वैल्यूएडेड सर्विस ‘डायरेक्ट डेबिट कार्ड इंट्रीग्रेशन’ भी देता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App