बैच व कमीशन से होगी भर्ती

By: Sep 30th, 2017 12:01 am

ट्रिब्यूनल के आदेशों के बाद बदले जेबीटी के आर एंड पी रूल्ज

मंडी —  अब प्रदेश में जेबीटी शिक्षकों की भर्ती बैच व कमीशन के माध्यम से हो सकेगी। प्रदेश सरकार ने जेबीटी के वर्तमान भर्ती एवं पदोन्नति नियम में बदलाव कर 50 फीसदी बैच व 50 फीसदी कमीशन किया है। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। ट्रिब्यूनल के आदेशों के बाद प्रदेश सरकार ने यह कदम उठाया है। उल्लेखनीय है कि ट्रिब्यूनल ने अभ्यर्थियों की मांग को जायज ठहराते हुए बीते 30 अगस्त को जेबीटी भर्ती के क्लॉज नंबर-15 को निरस्त कर दिया था। इसके तहत टेट मैरिट को जेबीटी भर्ती में वरीयता दी जा रही थी और बैच को इसमें दरकिनार किया गया था। दूसरी तरफ प्रदेश के हजारों जेबीटी अभ्यर्थी 50 फीसदी बैच व 50 फीसदी कमीशन के माध्यम से भर्ती करवाने को लेकर मांग उठा रहे थे। जेबीटी के संशोधित आर एंड पी से अब सभी जेबीटी अभ्यर्थियों को रोजगार हासिल करने का बराबर अवसर मिलेंगे। इस संबंध में अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर हाई कोर्ट ने प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल को मामले के जल्द निपटारे के निर्देश दिए थे। उधर, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार व प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा जेबीटी आर एंड पी में बदलाव करने का स्वागत किया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष जीएस बेदी, वरिष्ठ उपप्रधान प्रमोद कपिल, मंडी के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर व महासचिव रमेश चौहान ने कहा कि ट्रिब्यूनल के फैसले के बाद सरकार ने आर एंड पी नियम में बदलाव की अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि अब संघ की मांग है कि जेबीटी के स्वीकृत 700 पदों को नए आर एंड पी के तहत जल्द भरा जाए, ताकि अरसे से नौकरी की राह देख रहे नौजवानों को राहत मिल सके। कुल मिलाकर देखा जाए तो युवाओं की मांग अरसे बाद पूरी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App