बोड़ती ब्राह्मणा को सामुदायिक भवन

By: Sep 19th, 2017 12:05 am

बीबीएन – दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी राम कुमार ने ग्राम पंचायत चंडी में नए स्तरोन्नत किए गए पशु चिक्तिसालय का विधिवत लोकार्पण किया और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में भारी तादाद में पुरुष व महिलाओं ने शिरकत की। दून विधायक ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस विकास के दम पर रिपीट करेगी, उन्होंने कहा कि दून विस क्षेत्र में रिकार्ड विकास कार्य करवाए  गए है और जनता भी जानती है कि दून का विधायक दिन रात उनकी सेवा में तत्पर रहता है। दून विधायक चौधरी राम कुमार ने कहा कि चंड़ी पंचायत में विगत साढ़े चार सालों में लगभग 31 करोड़ 27 लाख रुपए विकास कार्यों पर खर्च किए गए है। इस चिक्तिसालय से ग्राम पंचायत चंड़ी,बढ़लग, ढ़करियाणा, गोयला, बुघारकनैता, घड़सी, पट्टानाली, भावगुड़ी, पट्टाबाडि़या, जगजीतनगर, दाड़वा, कुठाड़, गांगुड़ी, जाड़ला आदि पंचायतों को लाभ मिलेगा। विधायक ने जनता को चंड़ी पेयजल योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 22 करोड़ की लागत से 26 गांवों को पेयजल मुहैया करवाया जाएगा। विधायक ने बताया कि 28 करोड़ की गबर खड्ड से उठाऊ सिंचाई योजना प्रस्तावित है, इस योजना से पूरी पंचायत लाभान्वित होगी। इसके अलावा गंबर खड्ड से उठाऊ सिंचाई योजना प्रस्तावित है जिसकी डीपीआर तैयार कर मंजूरी के लिए भेज दी गई है । उन्होंने बताया कि इस योजना से चंडी पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा। दून विधायक ने इस दौरान गावं बोड़ती ब्राह्मणा में सामुदायिक भवन बनाने के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की। ग्रामीणों ने विधायक का राजकीय बरिष्ट माध्यमिक पाठशाला को मॉडल पाठशाला बनाने, पीएचसी चंड़ी को सीएचसी का दर्जा दिलवाने व चंड़ी में आईपीएच के खुलने वाले उपमंडल के लिए आभार जताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App