भटका स्कूल बना ओवर ऑल चैंपियन

By: Sep 1st, 2017 12:05 am

 सिहुंता —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरनोटा में आयोजित छात्रा वर्ग की अंडर- 14 जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की ओवर आल ट्रॉफी पर हाई स्कूल भटका ने कब्जा जमाया। मार्च पास्ट की ट्रॉफी मिडिल स्कूल जंगलवार और बेहतरीन अनुशासन की ट्रॉफी मेजबान गरनोटा की झोली में गई। गुरुवार को प्रतियोगिता के समापन मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने विजेता व उपविजेता स्कूलों की टीमों के खिलाडि़यों को पुरस्कृत करने की रस्म अदा की। उन्होंने गरनोटा पाठशाला की छत निर्माण हेतु दो लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की। इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के कबड्डी मिडिल स्कूल मूल किहार विजेता व सीनियर सैकेंडरी स्कूल भुनाड उपविजेता रहा। खो- खो में हाई स्कूल भटका ने मिडिल स्कूल जंगलवार को हराया। बैडमिंटन में मिडिल स्कूल कुरांह ने पैरा माउंट पब्लिक स्कूल डियूर को मात दी। हेंडबाल में मिडल स्कूल सिंबलघट्टा ने कामला को हराकर ट्राफी जीती। बास्केटबाल में तीसा ने बगढ़ार और वालीबाल में भुनाड ने भटका को हराया। सौ मीटर दौड़ में कोलका की मुस्कान पहले व जंगलवार की तमन्ना दूसरे स्थान पर रही। दो सौ मीटर दौड़ में सुलेखा प्रथम व मुस्कान द्वितीय रही। चार व छह सौ मीटर दौड़ में भटका की मनीषा पहले व तेलका की सपना दूसरे स्थान पर आई। शाट पुट में तेलका की मोनिका ने धलोग की शालू को हराया। डिस्कस थ्रो में मोनिका प्रथम व शालू द्वितीय रही। लांग जंप में मोनिका ने पहला और पे्ररणा ने दूसरा स्थान पाया। उन्होंने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी महासचिव मनोज , कृष्ण चंद चेला, अमरनाथ भवनोत्रा, जगदीश चौहान, गरनोटा की प्रधान वीना , एसएमसी प्रधान दुर्गो  के अलावा विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला 34 पाठशालाओं की 371 छात्रा खिलाडि़यों ने दमखम दिखाया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App