भराड़ी को आईपीएच का सब-डिवीजन

By: Sep 20th, 2017 12:05 am

भराड़ी-घुमारवीं – विधानसभा घुमारवीं की भराड़ी को प्रदेश सरकार ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सब-डिवीजन की सौगात दी है। भराड़ी में आईपीएच का सब-डिवीजन खोलने को हरी झंडी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में दी है। भराड़ी में सब-डिवीजन खुलने के बाद एसडीओ लेवल का अधिकारी वहां पर बैठेगा। इससे लोगों को अब आईपीएच से संबंधित काम करवाने के लिए घुमारवीं नहीं आना पड़ेगा। आईपीएच से संबंधित लोगों के काम अब भराड़ी में ही हो जाएंगे।  जानकारी के मुताबिक घुमारवीं के भराड़ी में आईपीएच का सब-डिवीजन खोलने के लिए मुख्य संसदीय सचिव (वन) एवं स्थानीय विधायक राजेश धर्माणी ने लगभग डेढ़ साल पहले इसकी औपचारकिताएं पूरी कर दी थीं। भराड़ी में सब-डिवीजन खुलने से अब स्कीमें बनाने में आसानी होगी।  बिल जमा करवाने के लिए लोगों को घुमारवीं नहीं आना पड़ेगा। विदित रहे कि लोगों को आईपीएच से संबंधित काम करवाने के लिए घुमारवीं आना पड़ता था। यहां पर सब-डिवीजन खुलने से क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिली है।

मिठाई बांटी, पटाखे फोड़कर मनाया जश्न

आईपीएच का सब-डिवीजन स्वीकृत होने पर भराड़ी में कांग्रेस  कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर व पटाखे फोड़कर खुशी मनाई। कार्यकर्ताओं ने इसके लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स तथा सीपीएस राजेश धर्माणी का आभार प्रकट किया है। जिला परिषद उपाध्यक्ष अमीं चंद सोनी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमारवीं के महासचिव मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि भराड़ी में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का सब-डिवीजन खोलने को लेकर लोगों की काफी अरसे से मांग चली आ रही थी। इस अवसर पर तारा देवी, सुलक्षणा, मदन, सुभाष ठाकुर, अशोक, कमल किशार, दीपक शर्मा, कामराज सोमदत्त व राकेश सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App