भलेई में बनेगा यात्री निवास भवन

By: Sep 25th, 2017 12:05 am

चंबा —  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं विधायक आश कुमारी ने कहा है कि साढ़े चार सालों के दौरान सलूणी क्षेत्र में सड़कों के निर्माण और रखरखाव पर 40 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। आशा कुमारी ने कहा कि समूचे सलूणी उपमंडल के हर गांव में तरक्की और खुशहाली उनका सपना था। इस दिशा में पिछले तीन दशकों से जो भी प्रयास कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए उनके आज सकारात्मक परिणाम सामने हैं।  उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को हिदायत दी गई है कि सड़कों के निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे हों, ताकि अधिक से अधिक गांवों सड़क सुविधाओं का लाभ जल्द उठा सकें। आशा कुमारी ने यह भी कहा कि सड़कों की सुविधा के अलावा स्कूली शिक्षा की हर जगह उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। आशा कुमारी ने बताया कि पूर्व केंद्रीय यूपीए सरकार द्वारा शुरू महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान सलूणी विकास खंड में छह करोड़ 56 लाख की राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि विकास खंड में 7697 विभिन्न मनरेगा कार्य शुरू हुए थे, जिनमें से 7564 पूरे कर लिए गए हैं। आशा कुमारी ने बताया की भलेई मंदिर पूरे उत्तर भारत में प्रसिद्ध है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए और सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। मंदिर परिसर में लिफ्ट के निर्माण के लिए धनराशि मंजूर की जा चुकी है।  लिफ्ट की सुविधा विशेष तौर से बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए उपयोगी रहेगी । इसके अलावा भलेई में यात्री निवास भवन का भी निर्माण होगा जिस पर 50 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। आशा कुमारी ने बाद में भलेई सर्कुलर सड़क का लोकार्पण किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App