मंडियों में पहुंचीं 59 लाख सेब की पेटियां

By: Sep 1st, 2017 12:01 am

शिमला — सेब सीजन के दौरान अब तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से 59 लाख 57 हजार 856 सेब बॉक्स विभिन्न मंडियों में पहुंच चुका है, जो 119157 मीट्रिक टन है। पिछले साल के मुकाबले अब तक मार्केट में 851933 बॉक्स कम पहुंचे हैं। वर्ष 2016 में अब तक के सीजन में 6809789 बॉक्स मार्केट में पहुंच चुके थे। बागबानी विभाग से के अनुसार सेब सीजन में अभी तक एचपीएमसी व हिमफेड द्वारा 271 सेब एकत्रण केंद्रों के माध्यम से मंडी मध्यस्थता योजना के अंतर्गत 4893.105 मीट्रिक टन सेब की खरीद की गई है। राज्य में सेब के विपणन का कार्य सुचारू ढंग से जारी है और राज्य के किसी भी भाग में ट्रकों की कोई कमी नहीं है। हालांकि राज्य में वर्तमान में सेब सीजन पीक पर चल रहा है, मगर पड़ोसी राज्यों में बाबा राम रहीम के चलते उपजे विवाद के बाद लुढ़के सेब के दामों में उछाल नहीं आ पाया है। बागबानों को फसल के उतने दाम नहीं मिल पा रहे हैं, जितने की बागबान उम्मीद लगा रहे हैं, जिससे बागबान निराश दिख रहे हैं। ढली में गुरुवार को भी रॉयल सेब 1800 से 1900 रुपए (प्रति बॉक्स) के हिसाब से बिका।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App