मंडी में फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

By: Sep 20th, 2017 12:07 am

newsमंडी – बढ़ती महंगाई का विरोध जताने के लिए मंडी जिला कांग्रेस द्वारा मंगलवार को छोटी काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया। जिला कांग्रेस कमेटी मंडी ने जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में संगठनात्मक जिला मंडी और संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के नेताओं ने एकत्रित होकर मंडी शहर में विरोध-प्रदर्शन किया। इसके साथ ही इस अवसर पर जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर दीपक शर्मा ने कहा कि दीपक शर्मा ने कहा कि आज आम जनता महंगाई से ग्रस्त है और आम जनमानस जीवन जीने कि जंग लड़ रहा है, लेकिन मोदी सरकार गरीबी खत्म करने के  बजा, गरीबों को ही खत्म करने पर तुली हुई है। मोदी सरकार ने देश कि जनता से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम करने के साथ-साथ महंगाई पर नियंत्रण करते हुए, आम आदमी को राहत देने का वादा किया था, परंतु  देश में प्रचंड बहुमत वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद भी इसे नहीं रोक सकी है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव आश्रय शर्मा, सुंदरनगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पवन ठाकुर, राकेश चौहान,  अमर सिंह सकलानी, चंद्र  शेखर ठाकुर, राज कुमारी आशा वर्मा, सनी ठाकुर, राकेश धारवाल,नारद ठाकुर, सुनील शर्मा, आकाश शर्मा, संजय शर्मा, अलकनंदा हांडा, प्रवीण ठाकुर व सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App