मंत्री सुजान के गृह क्षेत्र में बिजली के ये हाल

By: Sep 8th, 2017 12:05 am

बडूखर  —  विद्युत बोर्ड के सब-डिवीजन रे के अंतर्गत बडूखर, रैहतपुर, रे, स्थाना, जगीर, रजपालवां, टटवाली , डूहग, बहादपुर, राजगीर, भोग्रवां, प्लाखी घंडरां के करीब 20 गांवों के लोग बिजली की आंख-मिचौनी से परेशान हैं। सुबह अांख खुलते ही बिजली चली जाती हैं। चंद मिनटों के बाद पूरा दिन बिजली गुल रहती हैं। यह सिलसिला करीब 15 दिनों से चल रहा है, जो कि अब भी जारी हैं। इससे क्षेत्र के लोगों में विद्युत बोर्ड के प्रति गहरा रोष पनप रहा है, जो कि कभी भी भयानक रूप ले सकता है। खासकर व्यापार मंडल बडूखर विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों के ढुलमुल रवैया से खासा नराज चल रहा हैं, क्योंकि बिजली की आंख-मिचौनी ने दुकानदारों का व्यापार पूरी तरह चौपट कर रखा हैं। बताते चलें कि यह कृषि एवं ऊर्जा मंत्री सुजान सिंह पठानिया का यह गृह क्षेत्र है, जिसमें बिजली का यह हाल हैं। जगदेव सिंह जिला परिषद ने कहा है कि जो व्यक्ति मंत्री बनकर अपनी ही विधानसभा का विकास नहीं करवा पा रहा है, वे प्रदेश का क्या विकास करवाएगा। इस बारे में विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता का कहना है कि लाइन में तकनीकी खराबी है, जिसके चलते फतेहपुर से बिजली की सप्लाई चलाई जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App