महंगाई के खिलाफ गरजी कांग्रेस

By: Sep 20th, 2017 12:07 am

newsबिलासपुर – बढ़ती जा रही महंगाई को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में केंद्र सरकार के खिलाफ  जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने शहीद स्मारक में एकत्रित होकर उपायुक्त कार्यालय परिसर तक रैली निकाली।  इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। उसके बाद  जिलाधीश के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राज्य योजना विकास के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर व पूर्व विधायक बीरूराम किशोर समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है। महंगाई पर अंकुश लगाने का वादा करके सत्ता संभालने वाली मोदी सरकार के साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में खाद्यान्नों व तेल आदि के मूल्य दिनोंदिन बढ़ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट हुई है। इसके बावजूद पेट्रोल व डीजल के दाम घटने के बजाय और अधिक बढ़ रहे हैं। रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुएं आम आदमी की पहुंच से बाहर होने लगी हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसी कुटिल टैक्स व्यवस्था की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर भी अत्यधिक नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि देश की जनता को महंगाई, बेरोजगारी व भुखमरी जैसी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए जाएं। प्रदर्शन में गोपाल शर्मा, राजेंद्र पाल ठाकुर, पवन कौशल, संदीप सांख्यान, मस्तराम वर्मा, अंजना धीमान, हुसैन अली, रतन वर्मा, गुरदास सिंह सुमन, रमेश कौंडल, कुलदीप दयोल, ज्ञान गंभीर, तेजस्वी शर्मा, सरपाल ठाकुर, प्रशांत गुप्ता, दौलतराम, निर्मला राजपूत व आशीष ठाकुर समेत कई कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App