महर्षि वाल्मीकि पुरस्कार पर रोष

By: Sep 3rd, 2017 12:05 am

चंबा – सरकार की ओर से स्वच्छता के क्षेत्र में अव्वल रहने वाली पंचायत को प्रोत्साहन तौर पर दी जाने वाली महर्षि वाल्मीकि स्वच्छता पुरस्क ार राशि पर जिला वाल्मीकि सभा ने कड़ा ऐतराज जताया है। सोमवार को वाल्मीकि सभा चंबा की ओर से बैठक का आयोजन कर सरकार से महर्षि वाल्मीकि स्वच्छता पुरस्कार से महर्षि वाल्मीकि का नाम हटाने की मांग उठाई है। वाल्मीकि सभा  के अध्यक्ष के एल शाह ने बताया कि  मुख्यमंत्री की ओर से स्वच्छता के क्षेत्र में दी जाने वाली पुरस्कार राशि से वाल्मीकी का नाम हटाने को लेकर सभी जिलाधीशों को आदेश जारी किए थे। इसके बावजूद भी पांच सितंबर को हमीरपुर में होने वाले स्वच्छता समारोह में जिला कांगड़ा के बैजनाथ की क्योरी पंचायत को महर्षि वाल्मीकी स्वच्छता पुरस्कार के तहत 10 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। महर्षि वाल्मीकी स्वच्छता पुरस्कार के नाम पर क्योरी पंचायत को दी जाने वाली उक्त राशि को लेकर वाल्मीकी सभा ने कड़ा रोष प्रकट किया है। उन्होंने पंजाब जिला के वाल्मीकी संत रावण के अलावा वाल्मीकी संगठन पंजाब से केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता को लेकर वाल्मीकी के नाम पर शुरू की गई स्वचछता पुरस्कार राशि से उनका नाम हटवाने में प्रदेश वाल्मीकी सभा का सहयोग देने की मांग उठाई है, ताकि उनकी भावनाओं का हनन न हो सके। बैठक में सुरेंद्र, सुनीता, राहुल एवं रतन सूर्य के अलावा सभा के कई सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App